Thursday, March 13, 2008

शवयात्रा (लघुकथा)

"राम नाम सत्य है....
"ये किसकी अर्थी जा रही है भाई?", एक आदमी ने शवयात्रा जाती हुई देखी तो दूसरे से पूछा।
"अरे, तुम्हें नहीं पता? बहुत ऊँचे पद पर थीं ये बूढ़ी अम्मा। सुना है पद्मश्री मिला हुआ था", जवाब मिला।
"पर ये हैं कौन?"
"ज्यादा तो नहीं पता पर कोई मेजर हुए हैं, शायद ध्यानचंद नाम है उनका। उन्हीं की माँ थीं बेचारी"
"ध्यानचंद?? ज्यादा सुना तो नहीं हैं इस आदमी के बारे में"
"पूरे लगन से अपनी माँ का ख्याल रखता था वो। सुना है आँच तक नहीं आने दी कभी भी। फिरंगियों को भी पास नहीं भटकने दिया था"
"हम्म"
"पर आज देखो, बेचारी को कोई चार काँधे देने वाला भी नहीं मिला"
"कोई बीमारी हो गई थी क्या? कौन कौन थे इनके घर में?"
"परिवार तो अच्छा बड़ा था, पर पोते-पोतियों ने अपने बाप का नाम मिट्टी में मिला दिया। बिल्कुल भी इज़्ज़त नहीं दी अपनी दादी को। बीमारी में भी कोई सहारा न दिया। एक तरह से ये ही मौत के जिम्मेदार हैं।"
"पर पद्मश्री या पद्मविभूषण जिन्हें मिला उन अम्मा का सरकार ने तो ध्यान रखा होगा।"
" हा हा, कैसी बहकी बहकी बातें कर रहे हो भाई, सटक गये हो क्या? सरकार ने कभी किसी का ध्यान रखा है जो इनका रखती। पता नहीं कितनी ही बार सरकार से मदद माँगी। हारी बीमारी में भी एक फूटी कौड़ी भी न मिली। आज की तारीख में देखो तो पूरी तरह से नजरअंदाज़ कर दिया था इन्हें।"
"अच्छा!"
"और नहीं तो क्या?"
"पर आस पड़ौसी, या जान पहचान वाले?"
"कोई किसी का सगा नहीं होता दोस्त। सब अपने मतलब का करते हैं। अम्मा से उन्हें क्या सारोकार होगा। कोई जमीन जायदाद तो थी नहीं। कोई पैसा नहीं। तो फिर क्यों अपना समय नष्ट करते?"
"सही कहते हो। पर मैंने इन सबके बारे में कभी सुना नहीं। टीवी तो मैं तो रोज़ाना देखता हूँ। सचिन, शाहरूख, धोनी, युवराज, अमिताभ, ऐश्वर्य इन सबके बारे में तो आता रहता है पर इन अम्मा के बारे में नहीं पता चला। कब मृत्यु हुई है इनकी?"
"यही कोई २ दिन पहले। कहीं बाहर गईं थीं। तीर्थ पर। कहते हैं वहाँ से वापस आते आते ही दिल का दौरा पड़ा और.."
"ओह। पर मैंने तो कोई खबर नहीं देखी। ब्रेकिंग न्यूज़ में इसका कोई जिक्र ही नहीं था"
"हाँ। हो सकता है।"
"पर इतनी महान होते हुए भी ऐसी दर्दनाक मौत की चिता को आग लगाने वाला भी न मिला। सचमुच अफसोस है। किसी ने कुछ करा भी नहीं।"
"किसी की कद्र उसके जाने के बाद ही होती है। अब देखना, तुम्हें यही खबर दिखाई देखी हमेशा टीवी पर।"
"पर देखना ये है कि कब तक? अरे पर तुमने अभी तक इनका नाम नहीं बताया"
"मैंने अभी अभी किसी के मुँह से सुना था। उसने इनका नाम हॉकी बतलाया है। तो यही नाम होगा।"
"हॉकी..."
राम नाम सत्य है की ध्वनि फिर से आने लगी थी।

कथाकार- तपन शर्मा

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

22 कहानीप्रेमियों का कहना है :

anju का कहना है कि -

वाह तपन जी
बहुत अच्छी कथा आपने लिखी है
बहुत अच्छे

रंजू भाटिया का कहना है कि -

तपन जी आपने हाकी की दुर्दशा पर जो ताना बाना बुना है इस कहानी के रूप में वह बहुत ही सही लिखा है .कभी इस खेल में परचम लहराने वाली टीम के खिलाड़ी जिस तरह वापस लौटे देख कर दुःख हुआ ..अपने ही देश में यह खेल सतौला और बोना हो गया है ..बहुत अच्छी तरह आपने इस दर्द को इस लघु कथा में उतारा है ..!!

अजय कुमार झा का कहना है कि -

tapan jee,
ek achhe laghu katha aur saamyaik hone ke kaarna iskee saarthaktaa aur badh jaatee hai.

seema sachdeva का कहना है कि -

tapan ji aapka vyangay sundar ban pada hai ......seema

Rahul का कहना है कि -

Bahut Khoob likha hai aapne...Perfect timing ke saath bikul sahi Chitran kiya hai..DhyanChandji ke awaaz ko aapne humsab ke samne rakha...Unki dukhi aatma ko aaj kuch rahat mili hogi....

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

हॉकी की दुर्दशा पर केवल आँसू ही बहाये जा सकते हैं। बहुत खूबसूरती से आपने लघु-कथा बुनी है..

*** राजीव रंजन प्रसाद

Rajesh Sharma का कहना है कि -

good short story and timely, keep it up

Gyaana-Alka Madhusoodan Patel का कहना है कि -

तपन शर्माजी की लघु कथा *शवयात्रा* बहुत सामयिक है. व्यंग लिखने पर बधाई .एक ओर तथाकथित विदेशी खेल क्रिकेट को बढावा +वाहवाही +पैसे की लूट . दूसरी ओर नितांत भारतीय हॉकी को पिछडा ,दूसरे दर्जे के खेल की मानसिकता + आगे बढने की कोई विशेष सुविधा नही . आख़िर कब तक जिल्लत सहे अन्य सभी दूसरे खेलो के खिलाड़ी. हमारी नवजवान पीड़ी तो कुंठित होगी ही न. देश के खेलो के सम्मान पर भी तो असर पड़ेगा ही. जरूरत है आवश्यकता के अनुसार अन्य खेलो पर ध्यान देने का पर आज इसका भान किसे है. देशप्रेमी+अन्य खेलप्रेमी ही इस पीड़ा को समझ सकते है.
अलका मधुसूदन पटेल

स्वास्तिक माथुर का कहना है कि -

8 बार के गोल्ड मेडल विजेता का हाल आपने सही शब्दो मे व्यक्त किया हैँ

seema gupta का कहना है कि -

अच्छी कहानी, एक मार्मिक विषय पर अच्छा वर्णन .
Regards

addictionofcinema का कहना है कि -

bahut marmik aur sunder kahani. laghukatha isi tarah kahin na kahin var karni chahiye. badhai

Anonymous का कहना है कि -

तपन भाई,बहुत अच्छी लघु कथा कही आपने,मजा आ गया
आलोक सिंह "साहिल"

विश्व दीपक का कहना है कि -

तपन जी!
भारतीय हाकी की दयनीय स्थिति पर आपका यह करारा व्यंग्य बेहद प्रशंसनीय है।
बधाई स्वीकारें।

-विश्व दीपक ’तन्हा’

darshan का कहना है कि -

बहुत अच्छा........ लघुकथा और व्यंग्य दोनों सही मात्रा में है. बधाई ...........

रश्मि प्रभा... का कहना है कि -

देखने में जो छोटा लगता है
वह छोटा नहीं होता
कई बड़े अर्थ उसमें होते हैं
जो जीवन की सीख दे जाते हैं …
http://www.parikalpnaa.com/2013/12/blog-post_11.html

Unknown का कहना है कि -

वाह् तपन भाई आपने बहुत अच्छी तरह से लघु कथा हॉकी का व्रणन किया धन्यवादंंंंंंम

Swara Misra का कहना है कि -

आप यहाँ बकाया दिशा-निर्देश दे रहे हैं। मैंने इस क्षेत्र के बारे में एक खोज की और पहचाना कि बहुत संभावना है कि बहुमत आपके वेब पेज से सहमत होगा।

govt job का कहना है कि -

Thanks for giving me grateful information. I think this is very important to me. Your post is quite different. That's why I regularly visit your site.


Delhi Police Constable syllabus
RSMSSB Rajasthan Gram Sevak Bharti

ritikdandriyal का कहना है कि -

The Dubai Lands is a Dubai Real Estate company where clients can find all recent projects and off-plan project-related useful information.

ritikdandriyal का कहना है कि -

Emaar introduced Club Villas at Dubai Hills Estate which offers 3 and 4 bedroom villas, Book with 5%

ritikdandriyal का कहना है कि -

District One Residence 16 Apartments developed by Meydan Sobha Group, Which offer 1, 2 & 3 bedroom apartments located in MBR City, Dubai. This residential paradise is surrounded by tree-lines, walking distance to crystal lagoon which creates a new dimension of living.

Laila Thakur का कहना है कि -


First You got a great blog. I will be interested in more similar topics. I see you got really very useful topics, I will be always checking your blog thanks.





BA 3rd Year Result

VBSPU BA 3rd Year Results

Uniraj BA 3rd Year Result

CCS University BA 3rd Year Result

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)